Post Office Yojana :सिर्फ 50000 जमा करने पर 15 साल में मिलेंगे ₹13,56,000

Post Office Yojana: कई बार मन में सवाल आता है क्या हम जैसे आम लोग भी बड़ा पैसा जोड़ सकते हैं, हर महीने खर्च करना ही मुश्किल होता है ऐसे में सेविंग करना किसी सपने जैसा लगता है लेकिन अगर सही जगह थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा किया जाए तो इस तो वही पैसा सालों बाद इतना बढ़ सकता है कि बड़ा काम आ सके हम जिस योजना की बात कर रहे है वो भारतीय सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस की यह योजना Post Office Yojana है, चलिए जानते है की यह योजना के क्या लाभ है , यह कितना भरोसेमंद है यह योजना किस तरह से काम करती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Post Office Yojana
———————– Post Office Yojana

सरकार की सबसे भरोसेमंद योजना मे से एक है Post Office Yojana

पोस्ट ऑफिस में एक योजना चलती है जिसका नाम है PPF पीएफ यानी  Public Provident Fund भारतीय सरकार की तरफ से चलाई जाती है और इसका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है जो लोग शेयर बाजार, बीमा या प्राइवेट प्लान में पैसा लगाने से डरते हैं उनके लिए यह योजना सबसे आसान और सरल होती है।

इसमें हर साल एक तरह रकम जमा करनी होती है और सरकार उसे पर ब्याज देती है ब्याज भी हर साल के बाद बढ़ता रहता है मतलब पैसा अपने आप बढ़ता है बिना किसी बिना किसी टेंशन के ।

Read More: Ayushman card Gramin Beneficiary List :  5 लाख  रुपए की नई ग्रामीण लिस्ट जारी

₹50,000 हर साल जमा करो और बना 13 लख रुपए से ज्यादा का फंड

अगर आप हर साल ₹50000 जमा करते हो और 15 साल तक बिना रुके इस योजना में जुड़े रहते हैं ,तो आखिर में आपके करीब ₹13,56,000 मिल सकते हैं इसमें जो पैसा आप खुद जमा करोगे वह करीब ₹7.5 लाख होगा,

बाकी ₹6 लाख से ज्यादा सिर्फ ब्याज से जुड़कर आएगा और सबसे अच्छी बात यह है कि इस पैसे पर कोई सरकारी टैक्स भी नहीं देना होता है जो मिलेगा वह आपका पूरा ही होगा

योजना में अभी करीब 7.1% ब्याज मिल रहा है और यह भी सरकार तय करती है यानी इसमें कोई खतरा नहीं है, कल को पैसा डूब जाए या ब्याज काम हो जाए सब कुछ पहले से तय और भरोसेमंद होता है,

PPF खाता कैसे खोलें और पैसा कैसे जमा करें?

PPF  योजना में खाता खोलना बहुत आसान है  आपको बस नजदीकी की पोस्ट ऑफिस जाना है और फॉर्म भरना है और साथ में आधार कार्ड फोटो और पता बताने वाला कोई प्रमाण देना होता है खाता खुलते ही आप उसमें पैसा जमा करना शुरू कर सकते हैं.

आप चाहो तो हर साल एक बार मे ही सारा पैसा जमा करो या महीने में थोड़ा-थोड़ा जमा करते रहो । जितना आपके पास हो उतना डालो आजकल तो या सुविधा मोबाइल और ऑनलाइन बैंकिंग से भी मिल रही है यानी घर बैठे अनलाइन भी इस ऑफिस योजना में पैसा जमा कर सकते हैं।

Read More: Ladli  Behna Yojana 25th Installment :1500 रुपए की 25वीं किस तिथि हुई जारी यहाँ से करे चेक

छोटी शुरुआत जो भविष्य में फायदेमंद बन सकती है

जो लोग सोचते हैं की बचत सिर्फ अमीरों का काम है उनके लिए योजना इक सबक की तरह है ₹50000 साल में जोड़ना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जब यही पैसे सालों तक जुड़ता है और उसे पर ब्याज भी बढ़ता है तो आगे चलकर यही छोटी सी रकम एक बड़ी रकम बनने में देर नहीं लगती।

बेटी की शादी हो या बच्चों की पढ़ाई हो ,या रिटायरमेंट का खर्च हर जरूरत में या पैसा आपके काम आ सकता है और सबसे बड़ी बात इसमें कोई डर नहीं होता है ना बाजार का उतार -चढ़ाव ना किसी कंपनी के बंद होने का डर अप बिना डरे इस योजना मे पैसे जमा कर सकते हो छोटी शुरुआत जो भविष्य में फायदेमंद बन सकती है

आप भी चाहते हो कि आपकी छोटी बचत आगे चलकर आपके परिवार का सहारा बने तो आज इस योजना से जुड़े क्योंकि धीरे-धीरे ही सही लेकिन जुड़े है एक दिन यही पैसा आपको सबसे बड़ी ताकत बन जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top