Kya hoga jab Dilip Patel hoga apne pero per khada पुष्पा इंपासिबल शो में जैसे की दिखाई गया है। दिलीप पटेल जो पुष्पा पटेल का पति है। पुष्पा ओर दिलीप का तलाक हो चुका है। पर दिलीप के सजा कटने पर और वो पूरी तरह घायल की वजह और राशी पटेल को जीद की वजह से पुष्पा दिलीप को इंसानियत के नाते अपने घर में रखकर उसकी सेवा कर रही है।
दिलीप और पुष्पा दोनों के बीच अनबन की वजह से दिलीप उसे छोड़कर सत्रहा साल पहले ही चला गया था, पर कुछ समय से वो लोगों के जीवन में वापस आ गया है।
राशी अपने पिता के प्यार में अंधी हो चुकी है इसलिए वो पुष्पा और बाकी किसी की भी बात सुनना नहीं चाहती है।
जैसे की एपिसोड में बताया पुष्पा और राशी की सेवा से कर दिलीप ने अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश की ओर कामयाब भी हुआ है, पर वापस अपने विलचेयर पर पड़ जाता है।
क्या पुष्पा और दिलीप को मिला पाएगी राशी…??क्या होगा हंगामा दिलीप की वजह से बापोदरा चॉल में…??