Pushpa Impossible: Kya hoga jab Pushpa ko pata Chalega Rashi ne maangi jugal se help पुष्पा इंपासिबल में पुष्पा के पति दिलीप के आगमनी से उसका परिवार पूरा परेशान हैं।
पुष्पा की बेटी राशी अपने परिवार को एक करना चाहती हैं। वो चाहती है उसका परिवार एक हो जाए उसके पापा उसके साथ रहे।
पर पुष्पा दिलीप को अब पसंद नहीं करती है वो उसे तलाक दे चुकी हैं और वो सिर्फ़ एक इंसानियत के नाते ही उसकी सेवा कर रही हैं।
जुगल अभी पुष्पा के ताना बाना में रह रहा है। जुगल को पुष्पा की दोस्ती से बढ़कर देखकर राशी को बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है। वो चाहती है उसकी मम्मी जुगल अंकल को यहा पर ना रखकर सिर्फ उसके पापा पर ध्यान दें।
राशी इस बारे में जुगल से बात करने जाती है। वो उसे कहते हैं वो दिलीप और पुष्पा को मिलाने की मदद करे।
क्या कर पाएगा जुगल अपने दिल पर पत्थर रखकर पुष्पा और दिलीप को एक करने में मदद…??