Kya pushpa 2 ki release date badh gayi hai ‘पुष्पा 2 द रूल’, ‘पुष्पा द राइज’ की सीक्वल है, जो साल 2021 में आई थी। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की लीड रोल वाली इस की घोषणा से ही दर्शकों में इस फिल्म के लिए भारी उत्साह है।
पिछले कुछ दिनों से फिल्म के रिलीज डेट टलने की खूब खबरें आ रही थी। हालांकि फिल्म की टीम ने अफवाहों को ज्यादा हवा न देते हुए इन खबरों को सिरे से खारिज किया है।
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अक्सर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर सुखियों में बने रहते हैं, साल 2021 में आई फिल्म पुष्पा को लेकर हाल ही में एक्टर को फिल्म फेस्टिवल अवार्ड से सम्मानित किया है, जिसके बाद अल्लू अर्जुन राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले पहले तेलुगू एक्टर बन गए हैं।
पुष्पा फिल्म दूसरे पार्ट कि सोशल मीडिया पर खबर आ रही है। फिल्म के दूसरे भाग का नाम ‘पुष्पा 2 द रूल’ रखा गया है। कुछ हफ्तों पहले पुष्पा 2 के निर्माताओं ने फिल्म से अल्लू अर्जुन का फर्स्ट लुक जारी किया था। पोस्टर में एक्टर को साड़ी पहने और हाथ में बंदूक पकड़े हुए दिखाया गया था।
इस साल का 15 अगस्त सिनेमा प्रेमीयो के लिए खास होने वाली है। इसी दिन अल्लू अर्जुन की जबरदस्त एक्टिंग से सजी फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ सिनेमाघरों में आने वाली है।
तो वहीं, रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन सी उसी दिन फैंस के मनोरंजन के लिए तैयार है। बालीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘पुष्पा 2 द रूल’ की रिलीज डेट को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।