Kis look me Nazar aye Ayra or Nupur Mehndi Function me आयरा खान आमिर खान की लाडली की कोर्ट मैरिज हाल ही जनवरी को हुई है।
आयरा और नुपुर दोनों पारंपरिक रूप से शादी करने के लिए उदयपुर के ताज अरावली रिजॉर्ट में रूके हुए हैं।
मेहन्दी के फंक्शन से पहले खेला फुटबॉल मैच
कल उन दोनों की मेहंदी फंक्शन की बहुत सी फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है। और आज उनका संगीत है। संगीत से पहले ही कपल फुटबॉल मैच खेलते हुए नजर आए हैं।
हां दोस्तों सही पढ़ा आप सबने आमिर खान की बेटी और जवाई संगीत फंक्शन से पहले ही फुटबॉल मैच खेलते हुए और वर्कआउट करते हुए नजर आए हैं। इन दोनों की अनोखी शादी पूरे बालीवुड में छाई हुई है।
दोनों का फुटबॉल मैच खेलते हुए सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हुआ है।
जिसमें नुपुर शिखरे और आयरा खान स्पोर्ट्स वियर में नजर आए हैं।
मेहंदी फंक्शन में नजर आए इस लुक में कपल
बीते हुए कल की दिन आयरा और नुपुर की मेहंदी फंक्शन का था। इस फंक्शन में कपल ने और फैमिली मेंबर्स ने बड़ी धूम मचाई है। आयरा ने व्हाइट कलर के गाउन में नजर आई थीं और दूल्हे राजा बी रॉयल लुक में नजर आए। कपल ने किया पायजामा पार्टी में डांस।
पायजामा पार्टी में किया कपल ने डांसमेहंदी फंक्शन के बाद आयरा और नुपुर ने अपनी पायजामा पार्टी में एकसाथ कपल डांस करते हुए नजर आए हैं।
नुपुर शिखरे लुंगी में नजर आए थे, उन्होंने लूंगी डांस गाने पर डांस भी किया था।