Pushpa Impossible: Kyu kar Raha hai jugal Pushpa ki Help पुष्पा इंपासिबल में पुष्पा और जुगल को लेकर बहुत से खबरें आ रही है। हां दोस्तों पुष्पा इंपासिबल में पुष्पा का दोस्त जुगल जो बावड़ी गांव से मुंबई पुष्पा की मदद करने के लिए आया था बापोदरा चॉल में।
बापोदरा चॉल के कुछ लोग पुष्पा और जुगल के रिश्ते को दोस्ती के रिश्ते ना देखकर अलग रिश्ते को देखने लगे थे। पुष्पा ओर जुगल यह सुनकर उन दोनों को बहुत धक्का लगता था।
जुगल इसी बात से वापस अपने बावड़ी गांव चला गया था।
कल के एपिसोड में जैसा की बताया जुगल वापस मुंबई आता है बिना पुष्पा या उसके परिवार को खबर किए।
जुगल को देखकर जहां पुष्पा, अश्विन, चिराग, प्रार्थना खुश थे तो वहीं राशी के चेहरे पर खुशी नजर नहीं आ रही थी।
जुगल सभी की तरफ देखकर मैं सिर्फ दो दिन के लिए यहां किसी काम से आया हूं इसलिए तुम लोगों से मिलने आ गया हूं।
पुष्पा उसे अपने घर चलने को कहती हैं, पर जुगल ना कहकर कस देता है वो कहीं बाहर रह लेगा, पर पुष्पा उसकी बात ना सुनकर उसे यही रहने को कहती हैं।
जुगल अपने कमरे में आकर पैसों से भरा बैग खोलता है और फ्लैशबैक में खो जाता है।
जुगल अरविंद मास्टर जी की तरफ देखकर यह पैसों की पुष्पा को बहुत जरूरत है इसलिए इन्हें लेकर मैं मुंबई जा रहा हूं।
अरविंद मास्टर जी जुगल की तरफ देखकर जुगल पुष्पा और तुम्हारे बीच सिर्फ दोस्ती का रिश्ता है या उसे भी आगे…..
मास्टरजी आप यह क्या कह रहे हैं जुगल नजर चुराकर कहता है।
जुगल सही कह रहा हूं कोई भी दोस्त कितनी भी दोस्ती क्यों ना हो पर कोई अपना घर बेचकर तो वो कभी दोस्त की मदद नहीं कर सकता है।
क्या होगा जब पुष्पा को पता चलेगा जुगल की मन की बात…?? क्या पुष्पा सहन कर पाएगी यह सब…?? क्या समाज उसे सहन करने देगा…??