Kya Pushpa ka Pariwar ban Payega Uska Emotional support पुष्पा इंपासिबल में कल के एपिसोड जैसे की बताया गया है। राशी और प्रार्थना मैं जुगल को लेकर बहस होती है। पुष्पा को जब पता चलता है, प्रार्थना जुगल को उसके लिए वापस बुलाना चाहती है उसके इमोशनल सपोर्ट के लिए और राशी की बात सुनकर वो बहुत ज्यादा गुस्सा होती है।
दोस्तों पुष्पा पटेल का यह मानना है कि एक अकेली औरत का इमोशनल सपोर्ट सिर्फ आदमी ही बन सकता है उसका परिवार या कोई औरत क्यों उसका सपोर्ट नहीं बन सकती है।
क्यों एक औरत ही मर्द के बिना अधूरी समझी जाती है। पुष्पा पटेल अपने परिवार वालों की तरफ देखकर अगर इतनी ही फिक्र है तो तुम सब बन जाओ ना मेरा इमोशनल सपोर्ट और प्रार्थना की तरफ देखकर कहती हैं तु अपनी मम्मी को कह ना इमोशनल सपोर्ट बनने को मेरे।
पुष्पा की यह बात सुनकर चिराग और अश्विन एक दूसरे से बात करके यह वादा करते हैं वो दोनों अब अपनी मम्मी पुष्पा पटेल के इमोशनल सपोर्ट बनके और उनके साथ रहेंगे।