Pushpa impossible: Aamir Khan ki Beti ka look Chaya Social Media per आमिर खान की बेटी आयरा खान और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
इन दोनों की शादी की चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है।
जैसा की दोस्तों आप जानते हैं आमिर खान की बेटी और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे 3 जनवरी 2024 को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इन दोनों की शादी अनोखी शादी बताई गई है।
बालीवुड में इन दोनों की शादी की चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर चल रही है।
आयरा खान ने अपने लॉन्ग बायफ्रेंड नूपुर शिखरे संग कोर्ट मैरिज कर ली। इन दोनों की मैरिज हाल ही जनवरी में ही हुई है। नुपुर और आयरा की ड्रेस कुछ अलग ही बताई जा रही है।
नुपुर अपनी ही बारात वॉक करते हुए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बनियान और शार्ट्स पहने हुए थे।
सोशल मीडिया पर जो विडियो सामने आए उसमें नुपुर इसी कपड़ों में रजिस्टर मैरिज करते हुए भी दिखे।
वहीं आयरा ने ब्लश-पिंक कलर की एम्बेलिश्ड धोती पैंट पहनी थी, जिसे उन्होंने डीप नेकलाइन वाले ब्लू कलर के एम्ब्राइडरी वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया हुआ था। दिवा ने एक डुअल टोन दुपट्टा कैरी किया था और बालों का कलर रेड किया हुआ था। स्टेटमेंट चोकर, टीका और मैचिंग इयरिंग्स ने अच्छा लुक दिया था।
दुल्हन ने हाई हिल्स छोड़ कोल्हापुर चप्पलें पहनी थी और हाथों में चूड़ियां की बजाय एक घड़ी थी और हैंड बैंड पहना था।
नुपुर और आयरा का यह लुक पूरे सोशल मीडिया पर लाजवाब बताया गया है।