Udaipur me Taj aravali me karenge Ayra or Nupur Shadi: आमिर खान की बेटी आयरा खान ने नुपुर शिखरे ने हाल ही 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी। रिश्तेदार और परिवार के सामने दोनों ने मैरेज पेपर पर साइन करके शादी रचाई है।
आयरा खान और नुपुर पारंपरिक रूप से शादी के बंधन में बंधने के लिए उदयपुर आ गए हैं। उदयपुर के ताज अरावली रिजॉर्ट में दोनों पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
इस पारंपरिक शादी की रीति रिवाज 8 जनवरी शुरू है।
10 जनवरी को होने वाली है आयरा और नुपुर की पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी। शादी की रीति रिवाज 8 जनवरी को शुरू हो चुकी है।
8 जनवरी आज मेहंदी की रस्म होगी। 9 जनवरी को पजामा पार्टी और संगीत प्रोग्राम होगा। इसके बाद 10 जनवरी को पारंपरिक रीति-रिवाजों से दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
बुक किया ताज अरावली रिजॉर्ट
उदयपुर के ताज अरावली रिजॉर्ट में आयरा और नुपुर पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। पूरे ताज अरावली रिजॉर्ट को बुक किया गया है। शादी के समारोह में 250 मेहमानों के लिए 176 कमरों को रिजर्व रखा गया है।