Puspa Impossible: Kya hoga pushpa ke kyu ka jawab जैसा कि दोस्तों पुष्पा इंपासिबल प्रीकैप में बताया गया है कि प्रार्थना जो पुष्पा पटेल की छोटी बहू है।
राशि (पुष्पा की बेटी) और प्रार्थना बापोदरा चॉल की छत पर बात कर रहे थे।
प्रार्थना पुष्पा के सहारा बनने के लिए जुगल को वापस बुलाना चाहती हैं। यह बात राशि को जब पता चलती है तो वो प्रार्थना पर गुस्से में बात करती हैं।
प्रार्थना मेरे पापा है ना वो मम्मी का सहारा बनने, पापा के होते हुए तुम किसी दूसरे को क्यों बुला रही हो, और मैं पापा को इसलिए तो घर लेकर आई मम्मी और उनके बीच जो भी गलतफहमी है दूर हो जाए।
राशि और प्रार्थना की बात पुष्पा सुन लेती है, मेरे से तो पूछ लो पहले मुझे किसकी सहारे की जरूरत है।
क्यों एक औरत को मर्द की सहायता की जरूरत पड़ती है…?? एक मर्द औरत के बिना रह सकता है तो एक औरत मर्द के बिना क्यों नहीं रह सकती है…??
क्यों मर्द एक औरत की बिना पूरा और एक औरत मर्द के बिना अधूरी रहती है।
पुष्पा पटेल का यह प्रीकैप बताया गया है, कुछ ही दिनों में पुष्पा पटेल क्यों का जवाब जरूर देगी।
दोस्तों पुष्पा पटेल और दिलीप पटेल (पुष्पा का पति) का तलाक हो चुका है। पुष्पा पटेल ने अपने बच्चों को अकेले पाला है।
क्या जवाब देगी पुष्पा पटेल अपने क्यों का जवाब…!! क्या सच में एक औरत अधूरी है मर्द के बिना….??