Pushpa impossible: Prarthana kyu bulana chahati hai Jugal ko पुष्पा इंपासिबल यह एक टेलीविजन शो है जो सोनी सब पर आता है।
जिसमें पुष्पा पटेल जो अकेली महिला, तीनों बच्चों को पाल पोस कर बड़ा करती है।
उसके पति दिलीप पटेल जो कहीं गुनाहों के बाद उन्हें छोड़ दिया था। पुष्पा पटेल ने अकेले ही अपने तीनों बच्चों का पाला था।
प्रार्थना जो अस्पताल में पुष्पा की तरफ देखकर, पुष्पा दूर खड़ी किसी से फोन पर बात कर रही थी।
प्रार्थना चिराग से चिराग एक और लीची के लिए संतरा ढूंढना होगा…।
चिराग यह सुनकर हैरान से प्रार्थना की तरफ देखने लगता है।
पन्नू यह क्या कह रही है किसके लिए संतरा ढूंढना होगा…??
चिराग, पुष्पा मम्मी के लिए वो अकेली हो गई है। हां हम सब है उनके साथ पर, उन्हें भी तो एक ऐसे इंसान की जरूरत होगी जिसे वो अपनी बात कह सके, या ऐसा दोस्त।
चिराग यह सुनकर अपनी मम्मी की तरफ देखने लगता है।
चिराग उन्हें आना ही होगा…?? प्रार्थना कहती हैं।
पन्नू किसे आना होगा…??
उन्हें…?? मतलब जुगल जी को आना ही होगा…।
क्या होगी प्रार्थना कामयाब जुगल को बुलाने में…?? क्या जुगल आएगा वापस बापोदरा चॉल में…??